
Redmi 7 की आज पहली सेल, Jio दे रहा 2,200 रुपये का कैशबैक
नई दिल्ली:शाओमी के नए स्मार्टफोन Redmi 7 को आज पहली बार फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। इस स्मार्टफोन को ग्राहक दोपहर 12 बजे Mi.com और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। फोन के साथ कंपनी लॉन्चिंग ऑफर भी दे रही है। जियो की तरफ से 4 साल तक डबल डेटा का बेनिफिट मिलेगा। साथ ही 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
फीचर्स
Redmi 7 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है और इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के दो रियर में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह हैंडसेट एआई स्मार्ट ब्यूटी, सेल्फी टाइमर और फेस अनलॉक जैसे फीचर से लैस है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी, इंफ्रेड (IR) ब्लॉस्टर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।
कीमत
Redmi 7 को 2 जीबी और 3 जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया गया है और इन दोनों ही वेरिएंट में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो 2 जीबी रैम की कीमत 7,999 रुपये है और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये में रखी गयी है।
Updated on:
29 Apr 2019 10:40 am
Published on:
29 Apr 2019 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
