
Redmi K20 Pro gets a temporary price cut in India
नई दिल्ली: Redmi K20 Pro की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गयी है। दरअसल, कंपनी ने एक खास ऑफर के तहत ये डिस्काउंट दिया है, जिसका लाभ ग्राहक 13 जुलाई तक उठा सकते हैं। बता दें कि ये छूट सिर्फ Redmi K20 Pro के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर ही मिल रही है, जिसके बाद ग्राहक फोन को 24,999 रुपये में खरीद सकेंगे, जबकि अभी तक फोन को 26,999 रुपये में बेचा जा रहा था। इस ऑफर का फायदा Flipkart, Amazon India और Mi.com के साथ पास के रिटेल स्टोर्स से ले सकते हैं।
इससे पहले कंपनी ने भारत में फोन के लिए MIUI 12 अपडेट रोलआउट किया है। यूजर्स को इस अपडेट की जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए दिया जाएगा। इसके अलावा आप सेटिंग्स व अबाउट में जाकर भी सिस्टम को अपडेट कर सकते हैं। इस अपडेट का वर्जन नंबर V12.0.1.0.QFKINXM है और इसका पूरा साइज 2.3 जीबी है। गौरतलब है कि कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दिया था कि सबसे पहले Mi 9T Pro, Mi 9T, Mi 9, Redmi K20 Pro, और Redmi K20 स्मार्टफोन के लिए MIUI 12 ग्लोबल स्टेबल रोम अपडेट जारी किया जाएगा।
Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए तीन AI रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS, 3.5mm हैडफोन जैक और NFC सपोर्ट दिया गया है।
Published on:
09 Jul 2020 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
