
Redmi Note 5 Pro की फ्लैश सेल आज, 2200 रुपये का मिल रहा कैशबैक
नई दिल्ली: Xiaomi के स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को आज एक बार फिर से फ्लैश सेल में लगाया गया है। इसे ग्राहक दोपहर 12 बजे सेल फ्लिपकार्ट और मीडॉटकॉम से खरीद सकते हैं। इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अभी तक लोगों के बीच में इसका जलवा कायम है।
RedMi Note 5 Pro में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है और 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गयी है। इसमें डुअल रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल है, जबकि फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल है। पावर के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स मौज़ूद हैं। 4GB वेरियंट की कीमत 14,999 रुपए और 6GB वेरियंट की कीमत 16,999 रुपए है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ग्राहक फोन को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। ऑफर की बात करें तो मीडॉटकॉम से हैंडसेट खरीदने से जियो की तरफ से 2,200 रुपये कैशबैक और 4.5 टीबी अतिरिक्त डेटा मिल रहा है। इसके अलावा 3 महीने के लिए हंगामा म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।बता दें कि आज फ्लैश सेल में Mi Tv और Mi Tv 4A भी लगाया गया है। 55 इंच 4 के स्मार्ट Mi Tv की कीमत 44,999 रुपये और 32 इंच व 43 इंच Mi Tv 4A की कीमत13,999 रुपये और 22,999 रुपये है।
गौरतलब है कि Redmi Note 5 को भी प्रो के साथ लाया गया है, जिसमें 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टकोर 625 प्रोसेसर है। वहीं इसमें 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। 3GB वेरियंट की कीमत 9,999 रुपए है और 4GB वेरियंट की कीमत 11,999 रुपए है। फोटो के लिए 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Published on:
27 Jul 2018 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
