
Redmi Note 5 Pro की फ्लैश सेल आज, 2200 रुपये का मिल रहा कैशबैक
नई दिल्ली: Xiaomi redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन को आज खरीदने का मौका हैं, क्योंकि एक बार फिर यह फ्लिपकार्ट और एमआई के ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस ग्राहक दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं। बता दें कि इस फोन को इस साल ही लॉन्च किया गया है। Redmi Note 5 Pro खरीदने पर एमआई की तरफ से तीन महीने का हंगामा म्यूजिक का फ्री सब्साक्रिप्शन मिल रहा है। साथ ही २२०० का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
RedMi Note 5 Pro में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है और 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गयी है। इसमें डुअल रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल है, जबकि फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल है। पावर के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स मौज़ूद हैं। 4GB वेरियंट की कीमत 14,999 रुपए और 6GB वेरियंट की कीमत 16,999 रुपए है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।बता दें कि भारत में इस साल फरवरी Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
गौरतलब है कि 24 जुलाई को एमआई ने अपने दो नए फोन Xiaomi ने Mi A2 और Mi A2 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Xiaomi Mi A2 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (लगभग 20,100 रुपये), 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 279 यूरो (लगभग 22,500 रुपये) और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (लगभग 28,100 रुपये) रखी गई है। जबकि Xiaomi Mi A2 Lite के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 179 यूरो (लगभग 14,400 रुपये) है और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 229 यूरो (लगभग 18,400 रुपये) रखी गई है।
Published on:
25 Jul 2018 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
