13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Redmi Note 5 Pro के लिए जारी किया गया MIUI 11 अपडेट

Redmi Note 5 Pro को मिला MIUI 11 अपडेट स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल

less than 1 minute read
Google source verification
Redmi Note 5 Pro

नई दिल्ली: Xiaomi ने Redmi Note 5 Pro के लिए मीयूआई 11 अपडेट जारी किया गया है। मीयूआई 11 अपडेट अपने साथ फोन के लिए अक्टूबर महीने का सिक्योरिटी पैच भी लेकर आता है, जो फोन में मौजूद पुरानी कमियों को दूर करता है और इसके अलावा सिस्टम में भी कई बदलाव किए गए हैं।

अब Redmi Note 5 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 15,999 रुपये रखी गयी थी। वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गयी थी।

Redmi Note 5 Pr में 5.99 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। साथ ही 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसमें स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें- Poco F1 की कीमत हुई कम, 14,500 रुपये में बेचा जा रहा है 6GB रैम व 128GB स्टोरेज

रेडमी नोट 5 प्रो में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 485 सेंसर है जिससे 1.25 माइक्रोन-मीटर पिक्सल के साथ तस्वीरें कैप्चर होती हैं। वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सोनी आईएमएक्स375 सेंसर और ऐपरचर एफ/2.2 व एलईडी लाइट के साथ है। पावर के लिए इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।