13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Redmi Smart Band Pro की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, एडवांस फीचर्स के साथ इस दिन बाजार में देगा दस्तक

Xiaomi का शानदार Redmi Smart Band Pro अगले महीने आने वाला है। इस स्मार्ट बैंड में यूजर्स को पावरफुल बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा फिटनेस बैंड में 50 वॉच फेस और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए जा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
redmi_smart_band_pro.jpg

चीन की टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने कुछ दिन पहले रेडमी नोट 11एस (Redmi Note 11s) की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा की थी। अब कंपनी ने अपने शानदार रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो (Redmi Smart Band Pro) की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। साथ ही इस बैंड के टीजर भी रिलीज किए गए हैं, जिनसे कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। इन टीजर्स के मुताबिक, यूजर्स को रेडमी बैंड प्रो में 24 हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा के साथ-साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा।

Redmi Smart Band Pro कब होगा लॉन्च ?

शाओमी के मुताबिक, रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो को 9 फरवरी के दिन पेश किया जाएगा। हालांकि, इसकी बिक्री से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें : Netflix पर अपनी भाषा में देखनी है मूवी या वेब सीरीज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आसान प्रोसेस

Redmi Smart Band Pro के फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो में 1.47 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 194 x 368 पिक्सल होगा। इसमें 50 वॉच फेस दिए जाएंगे। इसमें 2.5डी टेम्पर ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैंड में 110 वर्कआउट मोड दिए जा सकते हैं, जिनमें वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग और योगा जैसी एक्टिविटी शामिल होंगी। वहीं, यह फिटनेस बैंड हार्ट-रेट, स्लीप और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने में सक्षम होगा। यूजर्स को इस अगामी फिटनेस बैंड में दमदार बैटरी मिल सकती है, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप और पावर-सेविंग मोड में 20 दिन का बैकअप देगी।

ये भी पढ़ें : जल्द आ सकता है Made In India OS, मिलेगी Android और iOS को कड़ी टक्कर, सरकार कर रही है तैयारी

Redmi Smart Band Pro की क्या होगी कीमत ?

लीक्स की मानें तो रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो की कीमत 2,000 से 5,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस बैंड को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, इस फिटनेस बैंड की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।