
आने वाले Jio Phone 3 से जुड़ी सारी जानकारी, यहां जानें
नई दिल्ली: JioPhone 1 और 2 से मिली बड़ी कामयाबी के बाद अब कंपनी स्मार्टफोन सेगमेंट में भी कदम रखने को पूरी तरह से तैयार है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो Reliance Jio के आने वाले स्मार्टफोन JioPhone 3 पर काम शुरू हो चुका है। कंपनी ने अपना पहला 4 जी फीचर फोन 1,500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया था। हालांकि इस राशी को तीन साल बाद फोन वापस करने पर कंपनी की तरफ से पैसे वापस करने की बात कही गई है। इसके बाद कंपनी ने पहले जियो फोन का अपग्रेड वर्जन जियो फोन 2 पेश किया था। अब एक रिपोर्ट में कंपनी के लेटेस्ट JioPhone 3 स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 2 जीबी की रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस हैंडसेट को एंड्रॉयड गो इंटरफेस के साथ पेश किया जा सकता है। अगर रिपोर्ट में दिए गए फीचर्स की माने तो यह कंपनी का बेसिक बजट स्मार्टफोन होगा।
जियो फोन 3 को प्री-ऑर्डर के लिए इसी साल जुलाई के पहले हफ्ते से उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं, इसका पहला स्टॉक जुलाई 2019 के आखिरी तक लाया जाएगा। ग्राहकों को यह डिवाइस अगस्त 2019 से मिलना शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट की माने तो इस स्मार्टफोन को कंपनी 4,500 रुपये में भारत में उपलब्ध कराएगी। अगर ऐसा होता है तो यह रिलायंस जियो का पहला बजट स्मार्टफोन होगा।
Published on:
06 Feb 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
