
नई दिल्ली:Samsung ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold को इसी साल फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस ( MWC ) के दौरान पेश किया था। कंपनी ने पिछले महीन ही यह जानकारी दी थी कि इसे सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से कंफर्म लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कंपनी ने यह कंफर्म किया है कि फोन की कीमत 1980 डॉलर करीब (1,36,522 रुपये) होगी।
Samsung Galaxy Fold को पहले 26 अप्रैल को लॉन्च करना था। लेकिन फोन की स्क्रीन में आई दिक्कत की वजह से लॉन्चिंग को रोकना पड़ा। सोशल मीडिया पर आ रही ख़बरें के मुताबिक, ये फोल्डेबल स्मार्टफोन ओपन करने पर टूट रहा था। इससे जुड़े काफी पोस्ट भी द्विटर पर शेयर किए गए थें। अब कंपनी की माने तो इस दिक्कत में सुधार कर लिया गया है और फोन को सितंबर महीने में मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा। हाल ही में इस फोल्डेबल स्मार्टफोन ने सभी टेस्ट पास करने के बाद फाइनल राउंड का फ्लाइंग कलर्स टेस्ट भी पास कर लिया था।
एक रिपोर्ट की माने तो कंपनी अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold को 18 से 20 सितंबर के बीच Apple iPhone 11 के लॉन्चिंग के ठीक बाद में पेश किया जा सकता है। सबसे पहले इस फोन को साउथ कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसकी लॉन्चिंग यूरोप के कुछ देश अमरीका, जर्मनी और फ्रांस में की जाएगी। Galaxy Fold के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह बुक की तरह ओपन होता है। इसका फुल डिस्प्ले 7.3 इंच का है और फोल्ड होने पर इसका स्क्रीन साइज 4.6 इंच का हो जाता है। इनमें Galaxy Fold को फोल्ड के दौरान एक हाथ से आसानी से चलाया जा सकता है।
Published on:
02 Aug 2019 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
