19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy J4 Plus और Galaxy J6 Plus की पहली सेल आज, जानिए कीमत व फीचर्स

Samsung Galaxy J4 Plus और Galaxy J6 Plus को आज भारत में पहली बार सेल में लगाया गया है।

2 min read
Google source verification
samsung

Samsung Galaxy J4 Plus और Galaxy J6 Plus की पहली सेल आज, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली:Samsung Galaxy J4 Plus और Galaxy J6 Plus को आज भारत में पहली बार सेल में लगाया गया है। इन दोनों फोन को ग्राहक Flipkart या फिर Amazon इंडिया से खरीद सकते हैं। रविवार को इन दोनों फोन को भारत में लॉन्च किया गया है। खासियत है कि इनमें 'मेक फॉर इंडिया’ फीचर इंस्टॉल एप्स टू एसडी कार्ड दिया जा रहा है। यानि इसके आ जाने के बाद यूजर्स मेमोरी कार्ड में एप्लीकेशंस डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ATM कार्ड पर मिलता है 10 लाख का इंश्योरेंस, जानिए कैसे निकालें

Samsung Galaxy J4 Plus की कीमत 10,990 रुपये रखी गयी है। यह यूजर्स को गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है और इस फोन में 6 इंच (720x1480 पिक्सल) एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। साथ ही फोन में 1.4GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है। इस फोन को 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। पावर के लिए हैंडसेट में 3300 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

यह भी पढ़ें- Google के इस ऐप के जरिए आप बन जाएंगे करोड़पति, आज ही करें डाउनलोड

samsung galaxy j6 plus एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। इसमें 6 इंच (720x1480 पिक्सल)की एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है। इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है, पहला कैमरा 13MP और दूसरा 5MP का है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसकी कीमत 15,990 रुपये रखी गयी है। वहीं पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

इसे ग्राहक देशभर के रिटेल आउटलेट्स, ऑनलाइन साइट्स अमेजॉन और फ्लिपकार्ट व सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी 11 नवंबर 2018 तक 990 रुपये में वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दे रही है।