scriptSamsung ने आज भारत में लॉन्च किए चार दमदार स्मार्टफोन्स , जानिए कीमत व फीचर | Samsung launched 4 smartphone in India | Patrika News

Samsung ने आज भारत में लॉन्च किए चार दमदार स्मार्टफोन्स , जानिए कीमत व फीचर

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2018 04:43:30 pm

Submitted by:

Vineeta Vashisth

Samsung ने आज Samsung Galaxy J6, Samsung Galaxy J8 , Samsung Galaxy A6 और Samsung Galaxy A6+ स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

samsung

आज लॉन्च होंगे भारत में Samsung के ये दो दमदार स्मार्टफोन, खास रहेगा इनका डिस्प्ले

नई दिल्ली: Samsung ने आज Samsung Galaxy J6, Samsung Galaxy J8 , Samsung Galaxy A6 और Samsung Galaxy A6+ स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। 22 मई से पेटीएम मॉल, अमेजन इंडिया और सैमसंग स्टोर से इन फोन को खरीद सकते हैं।
इन दोनों स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और गोल्ड तीन कलर में पेश किया गया है। Samsung Galaxy A6 के 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,990 रुपए और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,990 रुपए रखी गई है। वहीं Samsung Galaxy A6 plus की कीमत 25,990 रुपए रखी गई है। वहीं फोन पर ऑफर भी मिल रहा है। अगर पेटीएम मॉल से फोन खरीदते हैं तो 3,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। ICICI के कार्ड यूजर्स को भी यह ऑफर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

आखिर स्मार्टफोन में क्यों होता है Lost.DIR नाम का फोल्डर, सच्चाई जानने के बाद रह जाएंगे दंग

Samsung Galaxy A6 में 5.6 इंच एचडी+ (720×1480 पिक्सल) डिस्प्ले है और स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7 सीरीज प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। सैमसंग के इस फोन में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी व विडियो के लिए अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं साथ ही रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें

अब Gmail अकाउंट हैक होने की न लें टेंशन, बस अपनाएं ये आसान तरीका

Samsung Galaxy A6 plus में 6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/1.9 के साथ 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं।
Samsung Galaxy J6 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपए है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट को 16,490 रुपए रखी गई है। वहीं स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते है। इसमें 5.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा और सेल्फी व वीडियो के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर कैमरा है।
Samsung Galaxy J8 में 6 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन को सिर्फ एक वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। वहीं 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। वहीं रियर में 16 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी है।

ट्रेंडिंग वीडियो