
Samsung Galaxy M10 की कीमत में हुई 1,000 रुपये की कटौती, यहां जानें नया दाम
नई दिल्ली:सैमसंग ( Samsung ) ने इस साल के शुरुआत में अपने M सीरीज को भारत में पेश किया था। कंपनी के इस सीरीज में आने वाले पहले बजट रेंज स्मार्टफोन Galaxy M10 की कीमत में अब कटौती कर दी गई है। इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन ( Amazon ) से 1,000 रुपये की कटौती के साथ खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M10 नई कीमत
Galaxy M10 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब ग्राहक इस वेरिएंट को 1,000 रुपये की कटौती के साथ 6,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक फोन को ईएमआई ऑप्शन के तहत भी खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन के Charcoal Black कलर वेरिएंट को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। हालांकि यह कीमत कटौती स्थाई तौर पर की गई है या लिमिटेड समय के लिए इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
Samsung Galaxy M10 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (720x1520) पिक्सल है। फोन में 19:5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए माली जी 71 जीपीयू है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 परकाम करता है। Galaxy M10 में 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 और5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
01 Jul 2019 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
