
11 जून को शाम 6 बजे Samsung Galaxy M40 होगा लॉन्च, कीमत का हुआ खुलासा
नई दिल्ली:Samsung Galaxy M40 को भारत में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स फोन के लॉन्चिंग इवेंट को Amazon India और Samsung के ऑनलाइन साइट पर देख सकते हैं। Samsung Galaxy M40 की एक्सक्लूसिव सेल भी सैमसंग और अमेजन साइट पर की जाएगी। माना जा रहा है कि फोन को 20,000 रुपये के करीब लॉन्च किया जाएगा। इसमें फोटोग्राफी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
Samsung Galaxy M40 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिज्योलूशन (2340×1080) पिक्सल है। फोन में Snapdragon 600 सीरीज चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा। इसके अलावा फोन Android Pie आउट ऑफ बॉक्स के साथ One UI पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए Galaxy M40 के बैक में तीन कैमरा दिया जाएगा, जिसमें पहला 32 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,500mAh की बैटरी दी गयी है। बता दें कि Galaxy M30 और Galaxy M20 में 5000mah की बैटरी दी गयी है।
Published on:
01 Jun 2019 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
