
Samsung Galaxy Note 8 हुआ पहले से सस्ता, 16, 000 रुपये की कटौती
नई दिल्ली: Samsung अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 9 को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस नए डिवाइस को 22 अगस्त को होने वाले एक इवेंट में पेश किया जाएगा। हालांकि, भारत में लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अपने पिछले साल पेश किए गए स्मार्टफोन Galaxy Note 8 की कीमत घटा दी है। इस फोन में 12,000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसे 55,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक एडीएफसी क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।
Samsung Galaxy Note 8 स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें वाटरप्रूफ stylus के साथ ड्युअल-लेंस कैमरा दिया गया है। फोन में 6.3 इंच का क्वाड एचडी प्लस सूपर ऐमोलेड इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है, जो 2960x1440 पिक्सल्स के साथ आता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ में भी मौजूद है। ये फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा OS पर काम करता है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी व 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Samsung Galaxy Note 8 कैमरा
इस स्मार्टफोन में 12+12MP का डुअर रियर कैमरा दिया गया है। पहले रियर कैमरा में एफ/1.7 ऐपर्चर के साथ वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जबकि दूसरे कैमरा में एफ/2.4 ऐपर्चर के साथ टेलीफोटो जूम लेंस दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल और एफ/1.7 ऐपर्चर का फ्रंट कैमरा है। सैमसंग के मुताबिक, दोनों रियर कैमरा में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजर) टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
18 Aug 2018 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
