
Samsung Galaxy Z Fold 2 Sale on September 18, Price and Features
नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपना लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 2 को हाल ही में लॉन्च किया है। अमेरिका में Galaxy Z Fold 2 की कीमत 1,999 डॉलर ( करीब 1,48,300 रुपये ) रखी गयी है। फोन सेल के लिए 18 सितंबर को पेश किया जाएगा। फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने फोन को Mystic Black और Mystic Bronze कलर ऑप्शन में उतारा है।
Samsung Galaxy Z Fold 2 स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 2 में 7.6 इंच की फुल HD+ फोल्डेबल डायनमिक एमोलेड इनफिन्टिव O डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश्ड रेड 120Hz है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 22.5:18 है और रिजॉल्यूशन 1768-2208 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में 6.2 इंच की एक सुपर एमोलेड इन्फिनिटिव फ्लेस डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 816/2260 पिक्सल व ऑस्पेक्ट रेशियो 25:9 है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में Octa-core Qualcomm Snapdragon 865+ SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ One UI 2.5 पर काम करता है।
Samsung Galaxy Z Fold 2 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy Z Fold 2 के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है जो ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ है। वहीं दूसरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस कैमरा है, जो4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 960 फ्रेम पर सेंकेड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावरबैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है।
Published on:
04 Sept 2020 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
