
एक बार चार्ज करने पर 3 साल चलेगी स्मार्टफोन की बैटरी, जानें कैसे
नई दिल्ली: आज दुनिया के हर हिस्से में स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है जिसपर लोग अपने जरूरी काम करते हैं। आज स्मार्टफोन लोगों की पहली जरूरत बन गया है और इसके बिना कोई भी काम नहीं हो पाता है। इंटरनेट की मदद से आज हम अपने स्मार्टफोन से कॉलिंग, वीडियो चैट जैसे काम कर पाते हैं लेकिन ऐसा करने से बैटरी भी खत्म होती है जिसे बार-बार चार्ज करना पड़ता है लेकिन आज हम इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे स्मार्टफोन की बैटरी तीन साल तक लगातार चार्ज रहेगी।
दरअसल कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित करने का दावा किया है जिसकी मदद से स्मार्टफोन की बैटरी की क्षमता बढ़ाई जा सकती है जिससे बैटरी लगातार 3 सालों तक चार्ज रहेगी और आपको इसे रोज चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर यह तकनीक मार्केट में आ जाए तो तहलका मचा सकती है लेकिन अभी इसपर परीक्षण किया जा रहा है और अगर ये तकनीक सफल हो जाती है तो वो दिन दूर नहीं है जब आपको अपने स्मार्टफोन के साथ बैटरी एयर चार्जर लेकर सफर करना पड़ेगा।
वैज्ञानिकों के मुताबिक़ इस बैटरी का कार्यकाल 300 से 400 साल तक भी बढ़ाया जा सकता है। यह तकनीक हमारे बाल से भी छोटे कण नैनोवायर्स का इस्तेमाल कर लीथियम आयन से बनाई जा रही है। यह तकनीक किसी भी बैटरी की क्षमता को 10 गुना तक बढ़ा सकती है। अगर ये तकनीक कारगर होती है तो भविष्य में मिलने वाले ज्यादातर ,स्मार्टफोन को चार्जर से हर रोज चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Published on:
07 Oct 2018 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
