
1 लाख रुपये होगी सैमसंग के इस मुड़ने वाले Smartphone की कीमत, ऐसे हैं फीचर्स
नई दिल्ली:Samsung अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी X को अगले यानी 2019 तक लॉन्च कर सकता है। इस हैंडसेट को अब तक का सबसे महंगा सैमसंग फोन माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानेे तो इसकी कीमत 1 लाख 25,000 रुपये हो सकती है। साथ ही आपको यह जानकारी दे दें कि इस डिवाइस को बनाना लगभग शुरू कर दिया गया है।
कंपनी नेे इस फोल्डेबल डिवाइस को लेकर पहले ही इसकी पुष्टि कर दी है कि ये डिवाइस फर्जी नहीं होगा। आने वाले इस हैंडसेट को लेकर सैमसंग के मोबाइल चीफ डीजे कोह ने कहा " इस डिवाइस को लेकर कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है लेकिन यूज़र्स के अच्छे अनुभव के लिए हम एक नए कैटेगरी को लॉन्च करेंगे ”।
Samsung Galaxy X स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 7.3 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है जो फोल्ड होने पर 4.5 इंच का हो सकता है। वहीं इस फोन के कुछ ही डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा। वहीं रिपोर्ट की माने तो कंपनी द्वारा इस फोन को नवंबर में बनाना शुरू कर दिया जाएगा और इसे दिसंबर के महीने में पेश कर दिया जाएगा।सैमसंग के अलावा फोल्डेबल फोन को लेकर एलजी, हुवावे और जेटीई जैसी कई और भी कंपनियां काम कर रही है।
बता दें कि भारत में अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन आईफोन X है जिसकी कीमत 1,00,000 रुपये से भी ज्यादा है। अगर सैमसंग गैलेक्सी X भारत में इस कीमत में लॉन्च होता है तो यह भारतीय बाज़ार में मौजूद महंगे फोन्स की लिस्ट में सबसे उपर होगा।
Published on:
17 Jun 2018 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
