
दुनिया का पहला मुड़ने वाला स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
नई दिल्ली: दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन आज लॉन्च कर दिया है। काफी लंबे समय से खबर आ रही थी कि Samsung इस फोन को पेश करने वाला है, लेकिन अब खबर मिल रही है कि Samsung नहीं बल्कि चीन की एक कंपनी ने पहला फोल्डेबल हैंडसेट लॉन्च किया है।
इस कंपनी का नाम Rouyu टेक्नोलॉजी ने दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन FlexPai लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती कीमत 9,000 चीनी युआन (करीब 95,300 रुपये) है। इसकी बिक्री चीन में 1 नवंबर से शुरू होगी। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन 5जी सिम को सपोर्ट करेगा। पावर के लिए 3,800mAh की बैटरी दी गयी है।
FlexPai की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 7.8 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है। इसका डिस्प्ले फोल्ड होने के बाद 4 इंच तक हो जाएगा। इस फोन में एंड्रॉयड ओएस पर काम करेगा। । फ्लेक्सपाई 6GB रैम को 128GB स्टोरेज और 8GB रैम को 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन के बैक में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 20 मेगापिक्सल का है।
बता दें कि इससे पहले खबर आ रही थी कि Samsung पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाला है, जिसके बाद खबर मिली की एलजी और हॉनर भी फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं। ऐसे में इस फोन का लॉन्च होना अन्य मोबाइल निर्माता कंपनियों को परेशान कर सकता है।
Published on:
02 Nov 2018 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
