
इस कंपनी ने पेश किया 3 डिस्प्ले और 2 बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत
नई दिल्ली: हांगकांग की कंपनी turning space ने तीन डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन पेश किया है। हालांकि, कंपनी ने इस हैंडसेट का नाम hubble phone रखा है। इस स्मार्टफोन को जून 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग से पहले ही इसकी जानकारी दे दी गई है। लेकिन, लॉन्चिंग के वक्त इसमें कुछ और बदलाव हो सकते हैं। कंपनी ने अपने आने वाले इस स्मार्टफोन का वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया है। इस फोन की कीमत 2,750 डॉलर (लगभग 10,8800 रुपये) होगी।
इस फोन के फीचर्स की बात करें तो यह 3 डिस्प्ले वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें इसमें पहला स्क्रीन 11.81 इंच, दूसरा स्क्रीन 5.44 इंच और तीसरा फोटोग्राफी के लिए इसमें 6 कैमरे होंगे। इसका प्राइमरी कैमरा 60 मेगापिक्सल का होगा और बाकी के कैमरे 12 मेगापिक्सल वाले होंगे। ये सभी कैमरे स्मार्टफोन में अलग-अलग जगहों पर होंगे। इसके अलावा इस फोन को 2 बैटरी पावर देने का काम करेगी जिसमें पहली बैटरी 3300 एमएएच और दूसरी बैटरी 2800 एमएएच की होगी।
5 जी सपोर्ट करने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा। हालांकि, क्वालकॉम ने अभी तक इतने पावर का प्रोसेसर नहीं बनाया है लेकिन कंपनी जल्द ही इतने प्रोसेसर पर काम करना शुरू कर देगी। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मौजूद होगा। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। इसके अलावा फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन वॉटरप्रुफ और डस्टप्रूफ होगा।
Published on:
02 Aug 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
