scriptमात्र 5 रुपये की ये चीज आपके फोन को बना देगी नया | tips for mobile screen | Patrika News

मात्र 5 रुपये की ये चीज आपके फोन को बना देगी नया

locationनई दिल्लीPublished: Sep 04, 2018 09:59:06 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

आज हम आपको एक ऐसी टिप देंगे, जिसकी मदद से आप अपने फोन को आसानी से नए जैसा कर सकते हैं।

mobile

मात्र 5 रुपये की ये चीज आपके फोन को बना देगी नया

नई दिल्ली: स्मार्टफोन यूज करने के दौरान अक्सर ही फोन की स्क्रीन गंदी हो जाती है और हैंडसेट पुराना दिखने लगता है। ऐसे में अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी टिप देंगे, जिसकी मदद से आप अपने फोन को आसानी से नए जैसा कर सकते हैं। साथ ही आज हम आपको बताएंगे कि कैसे डिस्प्ले पर लगे टेंपर्ड ग्लास को ऑयल से कवर करें कि उसकी स्क्रीन न निकल पाए और फोन पर पानी का भी असर न हो।
यह भी पढ़ें

Realme 2 की पहली सेल आज, 8,240 रुपये में खरीद सकते हैं ये हैंडसेट

ऐसे करें फोन साफ

स्क्रीन से ऑयल हटाने के लिए एक कॉटन का कपड़ा और ईयरबड ले। इसके बाद पहले कॉटन के कपड़े से डिस्प्ले को साथ करें और फिर ईयरबड के सहारे फोन के कैमरे, स्पीकर और हेडजैक जैसे फीचर को धीरे-धीरे साफ करें। ऐसा करने से स्क्रीन में छुपी हुई गंदी आसानी से साफ हो जाएगी और फोन पहले की तहर नया दिखने लगेगा। इतना ही नहीं स्पीकर की गंदगी निकलने से साउंड क्वालिटी भी बेहर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

200 से ज्यादा 4G स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगा Airtel VoLTE

अब बात करते हैं कि टेंपर्ड ग्लास पर कैसे ऑयल यूज करते हैं और इससे क्या फायदा मिलेगा। सबसे पहले एक छोटे से बर्तन में कोई भी खाने वाला ऑयल लें। इसके बाद ईयरबड में ऑयल को लगाकर टेंपर्ड ग्लास के चारों ओर लगाए। इससे टेंपर्ड ग्लास का जो हिस्सा ओपने होगा वो इससे बंद हो जाएगा और फिर पानी पड़ने पर भी वो स्क्रिन के अंदर नहीं जाएगा। तो देर किस बात की घर बैठे फ्री में अपने स्मार्टफोन को खुद साफ करें और वॉटरप्रुफ बनाएं।गौरतलब है कि इससे पहले हमने आपको बताया था कि कैसे टूथपेस्ट के जरिए अपने स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन को जोड़ सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो