scriptCoolpad Cool 3 Plus आज पहली बार बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, शुरुआती कीमत 5,999 रुपये | Today Coolpad Cool 3 Plus is available for sale on amazon | Patrika News

Coolpad Cool 3 Plus आज पहली बार बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, शुरुआती कीमत 5,999 रुपये

locationनई दिल्लीPublished: Jul 02, 2019 10:42:56 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Cool 3 Plus स्मार्टफोन Cool 3 का अपग्रेड वेरिएंट है
Coolpad Cool 3 Plus को Amazon से खरीदा जा सकता है
Coolpad Cool 3 Plus में 13MP कैमरा और 3000mAh की बैटरी है

coolpad

Coolpad Cool 3 Plus आज पहली बार बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, शुरुआती कीमत 5,999 रुपये

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल मेकर कंपनी coolpad ने पिछले महीने ही अपने बजट रेंज स्मार्टफोन Cool 3 Plus को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) से आज दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। बता दें Cool 3 Plus फरवरी में लॉन्च किए गए Cool 3 का अपग्रेड वेरिएंट है।

यह भी पढ़ें

Vodafone का नया प्लान Airtel और Jio को देगा कड़ी टक्कर, हर दिन मिलेगा 2GB डाटा

Coolpad Cool 3 Plus कीमत

Coolpad Cool 3 Plus को भारत में दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है। कंपनी इस स्मार्टफोन को अगस्त से ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। तो आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़ें

Tata Sky ने दोबारा अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में की कटौती, यहां जानें नया दाम

Coolpad Cool 3 Plus स्पेसिफिकेशंस

Coolpad Cool 3 Plus में 5.71 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है और आस्पेक्ट रेशियो 19.9 है। फोन में octa-core MediaTek Helio A22 processor का इस्तेमाल है और एंड्रॉइड 9 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक और रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Realme X को जल्द ही भारत में किया जाएगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत

Coolpad Cool 3 Plus कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का एआई पावर्ड कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3,000 एमएएच Li-ion बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, dual-SIM slots, Wi-Fi, Bluetooth और A-GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो