
Realme 3 आज होगा बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें कीमत और ऑफर्स
नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 3 को आज सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और कंपनी की ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आज की सेल में फोन के साथ कई ऑफर्स भी पेश किए गए हैं।
Realme 3 कीमत और ऑफर
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इनमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत10,999 रुपये है। इस हैंडसेट को डायनेमिक ब्लैक और रेडिएंट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस ( Axis ) बैंक के बज क्रेडिट कार्ड पर 5% का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ग्राहक इस फोन को 299 रुपये शुरुआती ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।
Realme 3 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
Realme 3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का HD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजॉलूशन 1520x720 पिक्सल है। फोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड Color 6.0 OS पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरा दिया है, जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,230 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो फोन के रियर बॉडी पर डायमंड कट मिलेगा।
Published on:
09 Apr 2019 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
