scriptIndependence Day Sale: 2000 से भी कम में खरीदें 45000 का स्मार्टफोन | Vivo and Samsung Independence Day sale | Patrika News

Independence Day Sale: 2000 से भी कम में खरीदें 45000 का स्मार्टफोन

locationनई दिल्लीPublished: Aug 03, 2018 11:24:34 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

72वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर Vivo और Samsung ने अपने स्मार्टफोन की सेल लगायी है, जिसमें ग्राहकों को भारी छूट दी जा रही है।

vivo

खगोल विज्ञान की बारीकियों से कराया रूबरू

नई दिल्ली: 72वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर Vivo और Samsung ने अपने स्मार्टफोन की सेल लगायी है, जिसमें ग्राहकों को भारी छूट दी जा रही है। जहां Vivo Nex जैसे शानदार स्मार्टफोन को 1,947 रुपए में खरीदने का मौका मिलेगा, तो वहीं Samsung भी अपने स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है।
Vivo के इस सेल का लाभ ग्राहक वीवो के ऑनलाइन स्टोर shop.vivo.com/in से ही ले सकते हैं। इस सेल की शुरूआत 7 अगस्त से होगी जो 9 अगस्त तक चलेगी। इससे पहले Vivo 6 अगस्त को आधी रात में एक फ्लैश सेल का भी आयोजन होगा। इस सेल के दौरान Vivo Nex और Vivo V9 स्मार्टफोन को 1,947 रुपये में मिलेगा, जबकि Vivo Nex और Vivo V9 की असल कीमत 44,990 रुपये और 20,990 रुपये है।
यह भी पढ़ें

6000 रुपये से कम कीमत में Infinix Smart 2 लॉन्च, यहां जानिए फीचर

वहीं ईयरफोन व USB केबल्स जैसे डिवाइस 72 रुपये की कीमत में मिलेंगे। बता दें कि इस सेल में हर डिवाइस की संख्या बहुत कम होगी। ऐसे में डिवाइस जल्द स्टॉक से बाहर हो सकता है। कई डिवाइस पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही No cost EMI का भी ऑफर मिलेगा। Vivo X21, Vivo Nex और Vivo V9 पर 1200 रुपए का फ्री ब्लूटूथ ईयरफोन दिया जा रहा है।
Samsung का ये Independence Day सेल 1 अगस्त से 5 अगस्त तक चलेगी। सेल के दौरान ग्राहकों को 5 प्रतिशत तक का पेटीएम कैशबैक मिल रहा है। वहीं Samsung galaxy S9+ को सैमसंग के ऑनलाइन शॉप से 64,900 रुपये की कीमत में ले सकते हैं, लेकिन अगर HDFC क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 6,000 रुपये का कैशबैक और 3,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। वहीं फोन एक्सचेंज करने पर 6,000 रुपये का एक्स्ट्रा लाभ मिलेगा और इसमें EMI का भी ऑप्शन दिया गया है, जहां ग्राहकों को हर महीने 5,740 रुपये ही देने होंगे।
ऐसे ही ऑफर Samsung Galaxy S9, Samsung Galaxy S8, Samsung Galaxy S8+ और Samsung Galaxy On 7 prime पर भी मिल रहा है। Samsung Galaxy S9 को 57,900 रुपये, Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8+ को 45,990 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि Samsung Galaxy On 7 prime को 11,990 रुपये में लिस्ट किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो