
Vivo S6 5G launched
नई दिल्ली : Vivo ने अपने घरेलू बाजार में वीवो एस6 5जी स्मार्टफोन (Vivo S6 5G) को लॉन्च कर दिया है। चीन में इसी सेल 4 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने फोन को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इस हैंडसेट को भारत में कब तक पेश किया जाएगा।
Vivo S6 5G Price
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसका बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं टॉप मॉडल को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है। कीमत की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम की कीमत चीनी युआन 2,698 (करीब 28,678 रुपये) और 8 जीबी रैम की कीमत चीनी युआन 2,998 (करीब 31,860 रुपये) रखी गयी है।
Vivo S6 5G Specofications
इसमें 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में स्पीड व परफॉर्मेंस के लिए Exynos 980 एसओसी का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 पर आधिरित फनटच 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
Vivo S6 5G Camera
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर और चौथा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5जी नेटवर्क, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
Published on:
01 Apr 2020 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
