
Vivo V11 Pro का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली:Vivo ने भारत में V11 Pro स्मार्टफोन का नया वेरिएंट सुपरनोवा रेड कलर लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कंपनी का यह हैंडसेट सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत आता है। इसे भारत में ही बनाया गया है। इस हैंडसेट को भारत में डैज़लिंग गोल्ड और स्टारी नाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इस नए वेरिएंट वाले हैंडसेट की कीमत…
vivo v11 pro कीमत और ऑफर्स
Vivo V11 Pro के सुपरनोवा रेड कलर वेरिएंट को 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है जिसकी कीमत 25,990 रुपये है। इस नए वेरिएंट को बिक्री के लिए ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक स्मार्टफोन को 10 दिसंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकरार्ट, अमेज़न औप पेटीएम मॉल से खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट के साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक के कार्ड के इस्तेमाल पर 5 % का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा पेटीएम मॉल की तरह से 2,000 रुपये का कैशबैक कूपन पा सकते हैं। साथ ही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमे़ज़न और पेटीएम मॉल से फोन खरीदने पर 18,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। वहीं रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 4,000 रुपये का लाभ और 3 टीबी डेटा दे रहा है। ग्राहक इसे शुरुआती ईएमआई 1,733 रुपये प्रति महीने पर भी खरीद सकते हैं।
Vivo V11 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.41 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसमें Qualcomm Snapdragon 660 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। अगर कैमरे के बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐसे में आप इस फोन से जबरदस्त सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
10 Dec 2018 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
