
Vivo V15 और Vivo V15 Pro का नया वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत
नई दिल्ली:वीवो ने vivo v15 और vivo v15 pro का नया वेरिएंट आज भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo V15 Pro स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट को पेश किया गया तो वहीं Vivo V15 के Aqua Blue कलर वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। Vivo V15 Pro के 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये रखी गयी है। वहीं Vivo V15 के Aqua Blue कलर वेरिएंट की कीमत करीब 21,990 रुपये रखी गयी है।
Vivo V15 Pro के फीचर्स
अगर स्मार्टफोन Vivo V15 Pro की बात करें तो इसमें 6.39 सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,316 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। पावर के लिए फोन में 3,700mAh की बैटरी दी गयी है।
फोटोग्राफी के लिए बैक में ड्यूल LED फ्लैस के साथ ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। फ्रंट में ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट, VoLTE 4G support, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और 3.5 mm ऑडियो सॉकेट है।
Vivo V15 के स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.53 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है और फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। इसमें मीडियाटेक Helio P70 octa-core चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन Funtouch OS 9 पर रन करता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है।
फोन में 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, FM radio और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
Published on:
13 May 2019 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
