17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivo Z5 ट्रिपल रियर कैमरा और 4500mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

यह 48MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरे से है लैस Vivo Z5 कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन है Vivo Z5 को चीन में किया गया है लॉन्च  

2 min read
Google source verification

image

Vishal Upadhayay

Aug 01, 2019

vivo

नई दिल्ली:Vivo Z5 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का नया मिड रेंज स्मार्टफोन है। इसके अहम खासियतों की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रागन 712 प्रोसेसर दिया गया है। यह तीन रियर कैमरे से लैस है जिसमें पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4500 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:BSNL ने Abhinandan-151 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा डाटा का फायदा

Vivo Z5 कीमत

चीनी मार्केट में इस फोन को चार वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,598 चीनी युआन करीब (16,000 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,898 चीनी युआन करीब (19000 रुपये) और 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,998 चीनी युआन करीब (20,000 रुपये) है। सबसे महंगे 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,298 चीनी युआन करीब (23,000 रुपये) है। इसे ऑरोरा एल्यूजन, बंबू फॉरेस्ट नाइट और हॉलोग्राफिक इल्यूजन कलर में पेश किया गया है। भारतीय मार्केट में इसे कब तक उपलब्ध कराया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के साथ आने वाले ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

Vivo Z5 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (1080x2340 पिक्सल) का है। यह ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच 9.1 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर F/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा सेंसर F/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में F/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करेगी जो 22.5 वॉट की फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।