scriptXiaomi 12 may come with three 50MP rear cameras | Xiaomi 12 में 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे हो सकते हैं, जानिए डिटेल्स | Patrika News

Xiaomi 12 में 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे हो सकते हैं, जानिए डिटेल्स

locationनई दिल्लीPublished: Aug 31, 2021 10:26:21 am

Submitted by:

Tanay Mishra

Xiaomi 12 May Come With Three 50MP Rear Cameras: एक रिपोर्ट के अनुसार शाओमी के नए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के तीन अलग-अलग रियर कैमरे हो सकते हैं। इस खबर से गैजेट्स लवर्स को इस स्मार्टफोन के लॉन्च का इंतज़ार है।

imgonline-com-ua-convertqrbyzxpze906.jpg
Xiaomi 12 may come with three 50MP rear cameras
नई दिल्ली। शाओमी (Xiaomi) वर्तमान में दुनिया का नंबर एक स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका है। पिछले एक साल में शाओमी के स्मार्टफोन्स की सेल तेज़ी से बढ़ी है। इसी का नतीजा है कि कुछ दिनों पहले सैमसंग (Samsung) को पीछे छोड़ते हुए शाओमी दुनिया का नंबर एक स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। शाओमी की कोशिश अपने स्मार्टफोन्स में अच्छे और अलग हटकर फीचर्स देने की होती है। ऐसा ही शाओमी के आने वाले नए स्मार्टफोन Xiaomi 12 के बारे में भी कहा जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस नए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के तीन अलग-अलग कैमरे हो सकते हैं। इस बात से दुनियाभर के गैजेट्स लवर्स में उत्साह है। साथ ही वो इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल घोषणा के लिए भी इंतज़ार कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.