2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: अब वेंडिंग मशीन से खरीद सकेंगे Xiaomi के स्मार्टफोन

वेंडिंग मशीन से खरीद सकेंगे Xiaomi के स्मार्टफोन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैश और UPI से कर सकते हैं भुगतान वेंडिंग मशीन से हैंडसेट बेचने वाली पहली कंपनी बनी शाओमी

less than 1 minute read
Google source verification
Mi Express Kiosk

खुशखबरी: अब वेंडिंग मशीन से खरीद सकेंगे Xiaomi के स्मार्टफोन

नई दिल्ली:Xiaomi गैजेट्स दुनिया में लगातार तहलका मचा रही है। यही वजह है कि हर दिन स्मार्टफोन, टीवी और एसी समेत कई तरह के गैजेट लॉन्च करता रहता है। इस बीच कंपनी ने Mi Express Kiosk लॉन्च किया है जो एक वेंडिंग मशीन की तरह है। इससे शाओमी के किसी भी स्मार्टफोन और एक्सेसरीज को खरीद सकते हैं और भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैश और यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Amazon Honor Days Sale, 9000 से कम कीमत में खरीदें Honor 9 Lite

Xiaomi के इस नए कदम के बाद ग्राहकों को फोन खरीदने के लिए रिटेल स्टोर या शोरूम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस वेंडिंग मशीन पर ग्राहकों को उसी कीमत में स्मार्टफोन बेचा जाएगा जो शाओमी के होम स्टोर्स और वेबसाइट पर लिस्ट होगी। यानी आने वाले वक्त में ग्राहकों को शाओमी के किसी भी फोन को खरीदने के लिए स्टोर पर जाना नहीं पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस मशीन में इस्तेमाल की गयी टेक्नॉलजी को भारत में ही डिवेलप किया गया है।

यह भी पढ़ें- Realme 3 Pro के Lightning Purple कलर वेरिएंट की आज रात 12 बजे सेल, जानिए कीमत

शाओमी के इन वेंडिंग मशीन्स को जल्द ही देशभर के सार्वजनिक जगहों पर लगाने वाला है, जैसे- टेक पार्क्स, मेट्रो स्टेशन्स, एयरपोर्ट्स और शॉपिंग मॉल । अगर आपको नजदीकी वेडिंग मशीन के बारे में जानना है तो mi.com पर पता लगा सकते हैं। गौरतलब है कि शाओमी ने बहुत कम समय में भारतीय बाजार पर कब्जा किया है और भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली नंबर वन कंपनी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।