
24 MP सेल्फी कैमरे के साथ Xiaomi Mi 8 Lite लॉन्च, दमदार है बैटरी
नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन xiaomi mi 8 lite चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया है। आइए जानते हैं शाओमी के इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Xiaomi Mi 8 Lite कीमत
कंपनी ने इस हैंडसेट को फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च किया है। यह फोन ग्लोबली और भारत में कब लॉन्च होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (करीब 14,841 रुपये) रखी गई है। वहीं, सबसे टॉप वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (करीब 21,2017 रुपये) रखी गई है।
Xiaomi Mi 8 Lite स्पेसिफिकेशंस
शाओमी के इस स्मार्टफोन में 6.25 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज्यूलेशन (2560 x 1080 पिक्सल) है। साथ ही इसका रेश्यो 19:9 है। Mi 8 Lite स्मार्टफोन के टॉप पर नॉच दिया गया है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, फोन के प्रोसेसर को Adreno 512 GPU से जोड़ा गया है। इस डिवाइ में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ट फीचर्स मोजूद है।
Xiaomi Mi 8 Lite कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल वाला है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में सोनी IMX576 सेंसर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3350 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, जीपीएस और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट शामिल है।
Published on:
19 Sept 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
