
नई दिल्ली: Xiaomi Mi 9 Lite को स्पेन ( Spain ) में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन हाल ही चीन में लॉन्च हुए Mi CC9 के ग्लोबल वर्जन का ही नया वेरिएंट है। इस स्मार्टफोन के ख़ासियत की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Xiaomi Mi 9 Lite कीमत
Mi 9 Lite को स्पेन में दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 319 EUR करीब (25,200 रुपये) और 6 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज की कीमत 249 EUR करीब (27,560 रुपये) है। इसे ब्लू, ग्रे और वाइट कलर ऑप्शन पर पेश किया गया है।
Xiaomi Mi 9 Lite स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340) पिक्सल का है। यह ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Xiaomi Mi 9 Lite कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जिसका अपर्चर एफ/1.9 है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मैगापिक्सल का डेफ्ट सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। फोन में 4030 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करती है।
Published on:
17 Sept 2019 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
