
redmi note 11s
रेडमी नोट 11एस (Redmi Note 11S) और रेडमी नोट 11 (Redmi Note 11) स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च हो गए हैं। दोनों स्मार्टफोन्स का डिजाइन शानदार है। रेडमी नोट 11एस में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि रेडमी नोट 11 में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा दोनों नए डिवाइसेज में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। चलिए जानते हैं रेडमी नोट 11एस और 11 की कीमत और फीचर्स के बारे में...
Redmi Note 11S और Note 11 की कीमत :
1. Redmi Note 11S, 6GB+64GB, कीमत - 16,499 रुपये
2. Redmi Note 11S, 6GB+128GB, कीमत- 17,499 रुपये
3. Redmi Note 11S, 8GB+128GB, कीमत- 18,499 रुपये
4. Redmi Note 11, 4GB+64GB, कीमत- 13,499 रुपये
5. Redmi Note 11, 6GB+64GB, कीमत- 14,499 रुपये
6. Redmi Note 11, 6GB+128GB, कीमत- 15,999 रुपये
Redmi Note 11S की स्पेसिफिकेशन :
रेडमी नोट 11एस 6.43 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगा है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 100 निट्स है। इसमें फ्लैट ऐज दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 चिपसेट, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
Redmi Note 11S स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें डुअल स्पीकर, आईआर ब्लास्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कैमरा सेक्शन :
रेडमी नोट 11एस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
बैटरी :
कंपनी ने नए स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी दी है। इसकी बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें कूलिंग तकनीक का सपोर्ट दिया गया है, जो फोन को गेमिंग के दौरान गर्म नहीं होने देती है।
Redmi Note 11 के फीचर्स :
रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है। इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।
रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें वर्चुअल रैम की सुविधा भी दी गई है। इसके साथ ही फोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन लेंस है। इसमें अन्य सेंसर के तौर पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Published on:
09 Feb 2022 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
