
Image Source - Pexels
17 lakh extortion money demanded in Moradabad: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के प्रकाशनगर में एक व्यापारी को धमकी भरा पत्र भेजकर 17 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। आरोपियों ने सात लाख रुपये नकद और दस लाख रुपये के सोने की मांग की है। रकम न देने पर व्यापारी के इकलौते बेटे की हत्या करने की धमकी दी गई है। घटना के बाद से व्यापारी और उसका परिवार सदमे में है।
प्रकाशनगर चौराहे के पास 'दर्शिका' नाम से कॉस्मेटिक और भगवान की पोशाक की दुकान चलाने वाले व्यापारी राजेंद्र गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे उनकी पत्नी सुनीता गुप्ता दुकान पर थीं, तभी दो युवक वहां पहुंचे। एक युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरा दुकान में आया और सुनीता को एक पत्र थमाकर बोला, "यह अपने पति को दे देना", फिर दोनों युवक वहां से चले गए।
राजेंद्र गुप्ता ने जब पत्र पढ़ा तो उनके होश उड़ गए। पत्र में लिखा था कि उनके इकलौते बेटे प्रांजल गुप्ता की हत्या के लिए किसी ने 30 लाख रुपये की सुपारी दी है, जिसके सभी सबूत उनके पास मौजूद हैं। पत्र में उनसे सात लाख रुपये नकद और दस लाख रुपये का सोना मांगा गया है। रकम न देने की सूरत में बेटे की हत्या की धमकी दी गई है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि राजेंद्र गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए व्यापारी और उनके बेटे को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है।
मझोला थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है, जिसमें दो युवक संदिग्ध रूप से आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
घटना के बाद से व्यापारी राजेंद्र गुप्ता और उनका परिवार बेहद डरा हुआ है। पुलिस ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और लगातार संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
Published on:
23 May 2025 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
