
रामपुर. कोतवाली शाहबाद एरिया के कस्बा सेफनी में एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखी नगदी, कपड़े समेत करीब 6 लाख रुपये का समान जलकर खाक हो गया। आस—पास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग काफी भयंकर थी। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हालांकि अभी आग लगने के कारण साफ नहीं हो सके है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कस्बा सेफनी में मोहम्मद उमर की जवाहर टेलर के नाम से दुकान है। दुकान में अचानक आग लग गई। आग को देखते हुए आस—पास के लोगों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन थोड़ी ही देर में आग ने भयानक रुप धारण कर लिया। मामले की सूचना फायर विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। बाद में फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। बताया गया है कि आग बुझने तक दुकान में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया।
अभी आग लगने के कारण का मालूम नहीं चला सका है। फायर विभाग के अधिकारियों की माने तो शॉर्ट सर्किट भी आग लगने की वजह हो सकती है। दुकान में आग लगने की वजह से अब मोहम्मद उमर के परिवार के सामने रोजी रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया। उमर ने प्रशासन से आर्थिक मदद करने की मांग की है। एसडीएम शाहबाद ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जाएगा। साथ ही उसकी मदद की जाएगी।
Published on:
15 Apr 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
