
संभल। यूपी के संभल में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए गठबंधन को बुआ -भतीजे की सगाई बताया है। पूर्व ग्रह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द का कहना है बुआ की यह सगाई अधिक दिन नहीं चलने वाली।
उपचुनाव में बीजेपी की हार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी की हार कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के अति उत्साह के चलते हुई। लेकिन इस हार का लोकसभा चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पार्टी अगला चुनाव राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर नहीं, विकास के मुद्दे पर लड़ेगी।
पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए संभल जनपद के चन्दौसी कस्बे में आए थे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द ने संवाददाता से बात चीत की। स्वामी चिन्मयानन्द सपा-बसपा गठबंधन, उपचुनाव में बी जे पी की हार, अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर खुलकर बोले स्वामी चिन्मयानन्द ने सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए गठबंधन को बुआ-भतीजे की सगाई बताया। चिन्मयानन्द बोले कि इस गठबंधन का हश्र भी वैसा ही होगा जैसा 'मिले मुलायम-काशीराम, हवा में उड़ गए जय श्रीराम' का हुआ था।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण का काम चल रहा है, सभी की सहमति से मंदिर बनेगा। उपचुनाव में बीजेपी की हार पर कहा कि फूलपुर में निकाय चुनाव में भी बीजेपी को पहले ही झटका लग गया था। प्रत्याशी भी बाहर का था। कार्यकर्ता और मतदाता का अति उत्साहित होना भी उपचुनाव में हार का कारण रहा। लेकिन इस हार का आगामी लोकसभा चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पार्टी अगला चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी।
Updated on:
23 Mar 2018 08:48 pm
Published on:
23 Mar 2018 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
