
मुरादाबाद: कैरियर चयन को लेकर अक्सर युवाओं में दुविधा रहती है। खासकर स्ट्रीम को लेकर, जिसमें पत्रिका युवाओं की इस समस्याओं को लेकर कैरियर एक्सपर्ट से चर्चा कर रहा है। इस कड़ी में आज हम बात करेंगे रक्षा अध्यन विषय को लेकर। स्नातक और परास्नातक में ये विषय बेहद स्कोरिंग और रोमांचक है। जी हां इस बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं, शहर के हिन्दू कॉलेज में रक्षा अध्यन विभाग के एचओडी डॉ ए के सिंह। उन्होंने बताया अन्य विषयों के तरह ये विषय भी कैरियर के लिए महत्वपूर्ण है और साथ ही आप अप्रत्यक्ष रूप से सेना के साथ भी जुड़ सकते हैं। वहीँ इसके पासआउट स्टूडेंट को सेना व उससे जुड़े संगठनों में अलग से तवज्जो भी मिलती है। सबसे खास बात ये है कि इसे साइंस और आर्ट दोनों विषयों के विद्यार्थी ले सकते हैं। वहीँ ये अब सिविल सर्विस में भी जुड़ गया है और अकेला अलग तरह का सब्जेक्ट है जिसमें और विषयों की तुलना में कम कम्पटीशन है।
Published on:
20 Aug 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
