रामपुर। मस्जिद की दुकानों का किराया बढ़ाने के विवाद को लेकर ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता सिफत अली खान पर मस्जिद के मुतवल्ली समेत दर्जनों लोगों ने चाकू से वार करके लहूलुहान कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जैसे ही घायल सिफत अली को जिला अस्पताल लेकर ही आई थी कि दर्जन भर लोग सिफत अली खान पर दुबारा अटैक करने यहां आ धमके। लेकिन पुलिस के एक्टिव होते ही हमलावर वहां से फरार हो गए।