
UP Weather: यूपी के कई जिलों में कोहरा और बूंदाबांदी की चेतावनी..
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। बुधवार को ज्यादातर इलाके घने कोहरे की चपेट में रहे। तराई और दक्षिणी जिलों में धूप न निकलने से गलन और ठंडी हवाओं का असर रहा। अमरोहा में दृश्यता सुबह शून्य तक सिमट गई, जबकि मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर और संभल में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।
मौसम विभाग के मुताबिक कल गुरुवार को 18 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। 16 जिलों में अति घने कोहरे का ऑरेंज तो 32 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। घने कोहरे और गलन के बीच गुरुवार को मुरादाबाद मंडल में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
आज बुधवार सुबह से ही उत्तर प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिल। माना जा रहा है कि ऐसा घना कोहरा सीजन में पहली बार देखने को मिला। गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई है और यूपी में विजिबिलिटी करीब-करीब शून्य है। कोहरे का असर ट्रेन और उड़ानों पर भी पड़ रहा है।
तो वहीं, गुरुवार को मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ जिलों में घना कोहरा भी पड़ेगा।
संबंधित विषय:
Published on:
15 Jan 2025 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
