10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़कों से गले मिलकर ईद की मुबारक देने वाली इस युवती ने आखिरी लड़के को दिया ऐसा गिफ्ट, जिसे भुला पाना मुश्‍किल

बुधवार को सामने आर्इ युवती आैर फिर बतार्इ गले मिलने की वजह

2 min read
Google source verification
girl hugged boy

लड़कों से गले मिलकर ईद की मुबारक देने वाली हार्इ प्रोफाइल युवती ने आखिरी लड़के को दिया ऐसा गिफ्ट, जिसे भुला पाना मुश्‍किल

मुरादाबाद।ईद के मौके पर मुरादाबाद में एक हार्इ प्रोफाइल युवती ने वेव माॅल के सामने खड़े होकर लोगों को गले मिलकर मुबारक बाद दी थी।जिसके बाद युवती का वीडियो वायरल हुआ था।इतना ही नहीं इसके अगले वीडियो में सामने आया कि युवती ने सबसे लास्ट में गले मिलने वाले लड़के को र्इद के मौके पर एेसा गिफ्ट दे दिया।जिसे भुला पाना मुश्किल होगा। लड़के को मिलने वाले इस गिफ्ट को देखकर आेर भी लोग चौंक गये।वहीं गले मिलने के बाद युवती अचानक ही गायब हो गर्इ थी। जिसके चलते शहर के लोगों से लेकर पुलिस आैर प्रशासन भी उसकी तलाश में जुटा ही था कि युवती ने बुधवार को सामने आकर इसकी वजह भी बतार्इ।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबरः योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब जमीन लेने पर नहीं देना होगा यह शुल्क

र्इद के मौके पर अचानक ही माॅल पहुंची थी हार्इ प्राॅफाइल युवती

दरअसल र्इद के मौके पर मुरादाबाद स्थित वेव मॉल में फिल्म देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ जुटी थी। इस दौरान मॉल के बाहर का नजारा देख हर कोई हैरान रह गया। जहां एक हार्इप्रोफाइल युवती सभी को गले लगाकर र्इद की बधार्इ दे रही थी। यह देख मौके पर युवाओं और बच्चों की लंबी-लंबी कतारें लगी थीं। युवाओं में इस लड़की से गले मिलने की इतनी दिवानगी थी कि वे लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान युवा एक-एक कर युवती से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे थे। तो वहीं एक अन्य युवती गले मिलने वालों की गिनती करने में व्यस्त थी।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस के इस नेता ने घर में घुसकर की एेसी हरकत पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम

100 वें युवक को गले मिलकर दिया कभी न भुलने वाला गिफ्ट

हार्इ प्रोफाइल युवती का एक आेर वीडियो बुधवार को सामने आया। जिसमें उसने लास्ट के लड़के से गले मिलकर उसे बहुत ही बेहतरीन गिफ्ट दिया। आप को बता दें कि गिफ्ट पाने वाला कतार में 100 वां नंबर था। आैर गिफ्ट लेने वाला यह शख्स अपने दो छोटे बच्चों को लेकर पहुंचा था। इन दोनों बच्चों को युवती ने गले मिलकर र्इद की बधार्इ देने के साथ ही गिफ्ट में टैडी , चाॅकलेट आैर प्यार किया।

यह भी पढ़ें-यहां वाॅट्सएेप से हो रही थी एेसी चीज की होम डिलीवरी, महिलाएं खुद युवकों को डलवाती थी लत

पुलिस की तलाश हुर्इ खत्म बुधवार को बताया युवती ने एेसा करने का कारण

वहीं आप को बता दें कि र्इद पर सैकड़ों युवकों से गले मिलकर अचानक युवती गायब हो गर्इ थी।इसके बाद पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। लेकिन अचानक ही बुधवार को युवती अपनी टीम के साथ सामने आर्इ। इस पर उसने बताया कि यह काम उसने अपने यूटयूब चैनल पर वीडियो डालने के लिए बनाया था।इस दौरान उसकी सारी टीम भी मौजूद थी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग