24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 साल पहले ट्रेन से कूदकर भागा था कैदी, जीआरपी ने इस तरह किया गिरफ्तार

Moradabad Crime: 15 साल पहले ट्रेन से कूदकर फरार हुए कैदी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। 7 मार्च 2008 को मुरादाबाद का राजीव सिंह मसूरी एक्सप्रेस से कूदकर फरार हो गया था।

2 min read
Google source verification
GRP Arrested Prisoner After 15 Years

GRP Arrested Prisoner After 15 Years: बतादें कि कैदी को देहरादून जेल से दिल्ली की कोर्ट में पेशी के लिए ट्रेन से ले जाया जा रहा था। मुरादाबाद जीआरपी ने राजीव सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके मुताबिक मुरादाबाद की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुराना टाउन हाल तहसील के पास रहने वाले राजीव सिंह उर्फ राजू पुत्र रघुवीर सिंह को देहरादून कोर्ट से उम्रकैद की सजा हो चुकी थी। हत्या के मामले में वह जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। उसके खिलाफ दिल्ली कोर्ट में भी मामले दर्ज थे।

दिल्ली से गिरफ्तार किया कैदी
गुरुवार को जीआरपी थाना पर पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि साल 2008 से फरार चल रहे हत्या और दहेज उत्पीड़न के फरार आरोपी राजीव को दिल्ली से पकड़ लिया। इस पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी को जीआरपी बड़ी कामयाबी मान रही है।

यह भी पढ़ें:प्रेमिका के चक्कर में पत्नी-बेटी को घर से निकाला, विवाहिता ने उठाया ये कदम

पुलिस पूछताछ में बताई चौंकाने वाली बातें
चांदपुर के आसपास सुबह लगभग 4 बजे जब ट्रेन धीमी हुई तो कैदी पेशाब करने को कहकर चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया था। देहरादून की जेल में एक हत्या के मामले में बंद था। पुलिस पूछताछ में कैदी ने बताया कि वह फरार होने के बाद करीब 6 महीने मुजफ्फरनगर में अपने दोस्त के घर रहा और फिर काम की तलाश में कानपुर चला गया। इसने वहां के बाद रामनगर उत्तराखंड में जूते की फैक्ट्री में काम किया और वहां से मुंबई चला गया। यह वर्ष 2010 में दिल्ली आ गया और अपना नाम विवेकदास पुत्र शंकरदास निवासी मकान नंबर 202 नियर सेंटजोन पब्लिक स्कूल पमैदान गढ़ी थाना महरौली दिल्ली बदलकर निवास कर रहा था। इसने यहां पर कुछ दिन सब्जी बेचने का काम किया। इसके बाद से वह जी 4 एस सुरक्षा कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहा था।

इस तरह पकड़ में आया कैदी
एसपी ने बताया कि कैदी की बहन के मोबाइल पर जन्म दिन का संदेश आया था। जहां से इसका क्लू मिला। तब से ही जीआरपी इसे पकड़ने में लगी थी। इस पर 40 हजार का इनाम घोषित है। फरार होने पर मुरादाबाद जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज था।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग