11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: देखिये “रंग बरसे” पर कैसे कमर लचका रहे सपाई

सपा जिला कार्यालय पर सद्भावना होली उत्सव मनाया गया। जिसमें जिला अध्क्षय राजीव सिंघल समेत सभी सपा नेताओं ने जमकर आनंद लिया।

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद: होली का रंग अब सब पर चढ़ चुका है । आम हो या ख़ास हर कोई होली के रंग में ही रंगा नजर आ रहा है। कुछ यही नजारा आज मुरादाबाद महानगर में देखने को मिला। यहां बाजारों से लेकर घरों में हर कहीं रंग अबीर गुलाल के अलावा कुछ दिख ही नहीं रहा था। होली पर सियासत की बात न हो ऐसा होना संभव नहीं। जी हां सियासी होली की चर्चा सबसे ज्यादा सुनी जाती है। इसी को परवान चढ़ाया आज सपा नेताओं ने,जी हां आज सपा जिला कार्यालय पर सद्भावना होली उत्सव मनाया गया। जिसमें जिला अध्क्षय राजीव सिंघल समेत सभी सपा नेताओं ने जमकर आनंद लिया। यही नहीं रंग बरसे भीगे चुनर वाली गीत पर सपा नेताओं ने जमकर डांस किया। सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। साथ ही सभी से अपील भी की होली का त्यौहार आपसी भाईचारे और प्यार के साथ मनाएं। बीते कई महीनो बाद आज सपा का जिला कार्यालय गुलजार दिखा। वरना आपसी गुटबाजी के चलते पिछले कई बार से सपा कार्यालय में भीड़ नहीं जुटती थी।

यह भी पढ़ें होली पर इनका होता है अहम योगदान, लेकिन त्योहार से रहते हैं दूर

यह भी पढ़ें होली पर हो पानी की दिक्कत तो इस नबंर पर करें कॉल

यह भी पढ़ें भुवनेश्वर ससुराल में खेलेंगे पहली होली, दोनों परिवारों की यह है तैयारी

यह भी पढ़ें HOLI 2018: मुरादाबाद में तीन करोड़ से अधिक की शराब खपत होने की उम्मीद

शहर में रंगों के पर्व होली पर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से विशेष इंतजाम किये गये है। इस बार रंगों के पर्व में माहौल खराब करने का प्रयास करने वाला कोई भी असामाजिक त्तब अपने मकसद में कामयाब नही हो पायेगा। क्योकि पुलिस ने सुरक्षा का ऐसा ब्लू प्रिंट तैयार किया है। जिससे असामाजिक तत्वों का बचना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन होगा। इस बार जमीन पर हुड़दंग कर माहौल खराब करने वालो पर पुलिस पीएसी सीआरपीएफ की पैनी नज़र तो रहेगी साथ ही तीसरी आंख कहे जाने वाले सीसीटीवी कैमरों से भी शहर के हर हिस्से पर भी नज़र रखी जायेगी। साथ ही होली जलने वाले सभी स्थानो संवेदनशील क्षेत्रो पर ड्रोन कैमरो से नज़र रखी जायेगी।

एसएसपी प्रतिन्द्रर सिंह का कहना है कि इस बार जुमा और रंग एक दिन है। इसलिए सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार कर सुरक्षा की दृष्टि से पूरी व्यवस्था कर ली गयी है। जनपद के 21 थानों में 21 विशेष टीमो को लगाया गया है। इस इसके अलावा पीएसी और मिली पुलिस सीआरपीएफ पूरी तरहा से जिले के चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहेगी। सभी संवेदनशील सील क्षेत्रो और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सिटी सीसीटीवी कैमरा ड्रोन कैमरा से नज़र रखी जायेगी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग