
इस IPS ने बदल दी थानों की पुरानी सूरत,अब जल्द पुलिस के व्यवहार में बदलाव का दावा
मुरादाबाद: सूबे में पुलिस की कार्यप्रणाली और जनता से व्यवहार किसी से छिपी नहीं है। जिसे बदलने के लिए न सिर्फ योगी सरकार बल्कि खुद सूबे की पुलिस के मुखिया भी प्रयास तेज कर रहे हैं। जिसके तहत हर जिले में पब्लिक के साथ मिलकर जनता के साथ नए प्रयोग किये जा रहे हैं,जिन्हें जनता का समर्थन भी मिल रहा है। कुछ इसी तर्ज पर एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने पिछले दिनों जनपद के सभी थानों की पूरी शक्ल ही बदलवा दी। जिसे परम्परागत थानों की जगह किसी कारोपोरेट ऑफिस की तरह किया गया है,जहां पब्लिक आकर बेहतर फील करे। लेकिन पुलिस के व्यवहार अभी भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। जिसे जल्द सुधारने का दावा किया जा रहा है।
एसएसपी ने की ये पहल
पुलिस में ये बदलाव की पहल के बाद खुद एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने सभी थानों के फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किये। वहीँ उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों के व्यवहार को लगातार कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। जिसमें उन्हें जनता से बातचीत से लेकर उनकी समस्याओं से किस तरह निपटें ये भी सिखाया जा रहा है। कई जगह बदलाव दिखा है। जल्द ही पुलिस स्टेशन आने या फिर पुलिस कर्मियों से बात करने में पब्लिक डर नहीं फील करेगी।
थाने हो गए कार्पोरेट ऑफिस
यहां बता दें कि कार्पोरेट तर्ज पर सभी थानों का पूरा रूप बदल दिया गया है। पब्लिक के बैठने के लिए स्थान के साथ उनको चाय कोफी का तक का इंतजाम थानों में किया गया है। जिसके पीछे पब्लिक की परम्परागत सोच को बदलना है। यही नहीं खुद एसएसपी लगातार पब्लिक के बीच पहुंचकर उसका फीड बैक भी ले रहे हैं। इसलिए समय समय पर कई ऐसे कार्यक्रम भी करते है,जिसमें वे सीधे पब्लिक से कनेक्ट हो जाते हैं। कभी स्टेडियम में बुजुर्गों के साथ मोर्निग वाक, हो युवाओं के साथ दौड़ लगाना या फिर लड़कियों के साथ साईकिल रैली निकालना। ये सब खाकी की मौजूदा इमेज चेंज करने के लिए ही किया जा रहा है।
जल्द बदलवा दिखने का दावा
फ़िलहाल अब सबसे बड़ी चुनौती पुलिस की अपराध पर लगाम के साथ खुद के पब्लिक व्यवहार पर है। जिस पर लगातार काम हो रहा है।
Published on:
31 Aug 2018 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
