मुरादाबाद। लाख कोशिशों के बावजूद भी पुलिस बसों और ट्रेनों में जहरखुरान गिरोहों पर लगाम नहीं लगा पा रही है, जिस कारण आए दिन मासूम यात्री इनका शिकार बन रहे हैं। कभी-कभी तो किसी की जान पर भी बन आती है। वहींं, अब इस गिरोह ने अपने गैंग में महिलाओं को भी शामिल कर लिया है, जिन पर कोई आसानी से शक न कर सकें और मौका मिलते ही ये शिकार पर वारकर गायब हो जाती हैं।