25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन महिलाओं के हाथ से लड्डू खाया तो दिन में दिखेंगे तारे 

लड्डू खाने के बाद अस्‍पताल में ही खुलती है आंख 

less than 1 minute read
Google source verification

image

sharad asthana

Jan 12, 2017

laddoo

laddoo

मुरादाबाद। लाख कोशिशों के बावजूद भी पुलिस बसों और ट्रेनों में जहरखुरान गिरोहों पर लगाम नहीं लगा पा रही है, जिस कारण आए दिन मासूम यात्री इनका शिकार बन रहे हैं। कभी-कभी तो किसी की जान पर भी बन आती है। वहींं, अब इस गिरोह ने अपने गैंग में महिलाओं को भी शामिल कर लिया है, जिन पर कोई आसानी से शक न कर सकें और मौका मिलते ही ये शिकार पर वारकर गायब हो जाती हैं।

कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है, जिसमेंं जहरखुरान गिरोह की महिला सदस्य ने एक वृद्ध को नशीला लड्डू खिलाकर लूट लिया। बेहोश हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहांं उसने बताया की उसे महिला ने लड्डू खिलाया, जिसके बाद उसकी आंंख अस्पताल में खुली।

लड्डू खाते ही हुई बेहोश

मरोहा के ड्योढ़ी वाजिदपुर निवासी कनीज पत्नी अख्तर के भतीजे जाकिर की रविवार को मौत हो गई थी। जाकिर रामपुर के मिलक में रहता था। कनीज मिलक जा रहा थी। गलशहीद में रोडवेज बस अड्डे पर उसे एक महिला मिल गई। महिला ने कनीज को लड्डू खिला दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके बैग से दस हजार रुपये निकाल लिए और फरार हो गई।

जिला अस्‍पताल में करवाया भर्ती

लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और महिला को जिला अस्पताल भिजवा दिया। यहां होश में आने पर महिला ने आपबीती सुनाई। महिला के घर सूचना भिजवा दी गई है। बता दें की रोडवेज बस स्टैंड पर ऐसे यात्री इन जहरखुरान गिरोह के शिकार बन रहे हैं और पुलिस और रोडवेज प्रशासन इन पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है। फ़िलहाल इस महिला गैंग की खबर सुनकर हर कोई हैरान है।

ये भी पढ़ें

image