
Moradabad News Today: बतादें कि यात्री ही नहीं आम नागरिक भी किफायती दरों पर भोजन का आनंद ले सकते हैं। कैंटीन के बाद रेलवे जल्द ही जनता खाना स्टेशन पर शुरू करने की तैयारी कर रहा है। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर किफायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने वाली कैंटीन चार महीने बाद फिर से शुरू हो गई है। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने इसका उद्घाटन किया।
70 रुपये में मिलेगी शाकाहारी थाली
आईआरसीटीसी की इस कैंटीन का ठेका दून कैटर्स को दिया गया है। यहां यात्रियों को 70 रुपये में शाकाहारी भोजन वाली थाली मिलेगी। 80 रुपये में अंडा करी, एक सब्जी, चार रोटी, चावल व सलाद थाली में शामिल होगा। इसके अलावा 120 रुपये में दो पीस चिकन, सब्जी, चार रोटी व सलाद दिया जाएगा। इसके अलावा पांच रुपये में चाय व 10 रुपये में कॉफी मिलेगी। समोसा, पेटीज, सेंडविच से लेकर अन्य स्नैक्स भी खरीद सकेंगे। 200 एमएल पानी की बोतल तीन रुपये में मिलेगी।
साउथ इंडियन भोजन भी होगा शुरू
सीनियर डीसीएम ने कैंटीन संचालक को साफ स्वच्छ व गुणवत्ता परक भोजन परोसने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की मांग के आधार पर साउथ इंडियन भोजन भी शुरू किया जा सकता है। इसमें यात्रियों को 50 रुपये में मसाला डोसा मिल सकेगा। इसके अलावा उपमा और वड़ा भी मेन्यू में रखे जा सकते हैं। कैंटीन के उद्घाटन के मौके पर स्टेशन स्टाफ व कैंटीन स्टाफ मौजूद रहे।
Published on:
04 Feb 2024 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
