27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक लाइव कर युवक ने ये गंभीर आरोप लगाकर भाजपा सांसद और डीएम को दी AK-47 से उड़ाने की धमकी

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में रहने वाले युवक ने फेसबुक लाइव कर दी धमकी

2 min read
Google source verification
Sarvesh Kumar Singh

फेसबुक लाइव कर युवक ने ये गंभीर आरोप लगाकर भाजपा सांसद और डीएम को दी AK-47 से उड़ाने की धमकी

मुरादाबाद। जनपद के भाजपा सांसद और जिलाधिकारी को फेसबुक लाइव कर एके-47 से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी देने वाला युवक भी जनपद में ही रहने वाला है। उसने फेसबुक लाइव कर डीएम और सांसद पर गंभीर आरो लगाए। युवक ने धमकी भरा यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्‍ट किया है। यह तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद लखनऊ तक हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें:यूपी के इस जिले में मिला 'वासुदेव' का खजाना, मटके में मिली इतनी मुद्राएं कि चौंधियां गईं आखें - देखें वीडियो

ठाकुरद्वारा का रहने वाला है युवक

युवक ठाकुरद्वारा का रहने वाला है। ठाकुरद्वारा के गांव ख्वाजपुर धनतला निवासी रोहिताश कुमार ने राशन डीलर की शिकायत ऑनलाइन की थी। शुक्रवार शाम को आरोपी युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट और वाट्सएेप ग्रुप पर धमकी भरा संदेश जारी किया। रात आठ बजे रोहताश कुमार फेसबुक पर लाइव हुआ। इस दौरान उसने करीब सवा घंटे सांसद और प्रशासनिक अफसरों पर आरोप लगाए। उसने राशन से लेकर अन्‍य सभी समस्याओं के लिए सीधे सांसद को जिम्मेदार ठहराया। उसने अफसरों को सांसद के मातहत बताकर ख्वाजपुर धनतला के राशन डीलर की जांच के नाम पर खानापूर्ति का आरोप लगाया। इस बीच उसने एके-47 जैसी बंदूक उठाकर मुकाबला करने का एेलान किया। लाइव को दर्जनों लोगों ने देखा।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस के इस दरोगा को सलाम, झाड़ि‍यों में पड़ी घायल नवजात बच्‍ची की जिंदगी बचाई, इलाज का खर्च भी उठाया- देखें वीडियो

सांसद ने कहा गंभीर मामला है

इस मामले पर सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने कहा है कि उनको और डीएम को एक साथ धमकी देना गंभीर मामला है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव का कहना है क‍ि भाजपा सांसद कुंवर सर्वेश सिंह और डीएम राकेश सिंह को एके-47 से उड़ाने की धमकी देने वाले रोहताश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठाकुरद्वारा कोतवाली में भाजपा सांसद के निजी सचिव चंद्रपाल सिंह ने शिकायत दी है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के काफिले से ज्‍यादा गाड़ि‍यां हैं इस भाजपा सांसद के पास, कार की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप