
मुरादाबाद: बच्चा चोरी को लेकर अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको लेकर अब पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। जिसमें पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर के साथ अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की चेतवानी दी है। ठाकुरद्वारा पुलिस ने कोतवाली परिसर व गेट पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का पोस्टर चस्पा किया है। इस दौरान उपनिरीक्षक मेघराज सिंह ने पुलिस टीम के साथ नगर में ई-रिक्शा पर माइक रखकर एलान किया। अगर किसी तरह की कोई अफवाह फैलाई गई तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐलान सुनने के लिए नगर के लोगों की भीड़ एकत्र रही। नगर के मुख्य मार्गो से होकर पुलिस ने सब जगह ऐलान करते हुए बच्चा चोरी के शक में किसी के साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही और लोगों से अपील की कानून हाथ में न लें। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
04 Sept 2019 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
