मुरादाबाद। पत्नी हसीन जहां के आरोपों से घिरे क्रिकेटर मोहम्मद शमी से कोलकाता पुलिस ने पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया और वापस उन्हें अपनी आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ने की भी अनुमति दे दी। दरअसल, 16 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ मुकाबला खेलने के बाद शमी को कोलकाता में ही रोक लिया गया। जहां उनसे बीती शाम तीन घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की।