
मुरादाबाद। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में संभल (Sambhal) में भड़की हिंसा के बाद मुरादाबाद में शुक्रवार को जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। गुरुवार रात एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मुरादाबाद पहुंचे और भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। उधर, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद एसटी हसन ने CAA के विरोध में नमाजियों को काली पट्टी बांधकर मजिस्द आने और महिलाओं से घरों से काले गुब्बारे छोड़ने की अपील की है। साथ ही उन्होंने पूरी तरह शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की लोगों से की है।
बता दें कि गुरुवार को नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे। यहां के संभल और लखनऊ में हिंसक वारदात हुई। संभल में उपद्रवियों ने बसों में तोड़फोड़ की गई। शुक्रवार को नमाज को देखते हुए मुरादाबाद मंडल में हाई अलर्ट जारी किया गया। लखनऊ से पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने डीएम, एसएसपी समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंंने लोगोंं से शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की। इसके अलावा जिले मेंं पैरामिलट्री फोर्स भी तैनात कर दी गई है। जिले को चार जोन में बांटा गया है। मुरादाबाद मंडल के रामपुर, संभल, अमरोहा जिलों में भी जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
दरअसल, शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए चप्पे—चप्पे पर पुलिसबल तैनात किया गया है। उधर, मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने का ऐलान किया है। उन्होंंने नमाजियों से काली पट्टी बांधकर मजिस्द में नमाज पढ़ने की अपील की है। साथ ही घरों में महिलाओं से काले गुब्बारे आसमान में छोड़ने की अपील भी सांसद की तरफ से की गई है। उन्होंने एक्ट के विरोध के दौरान कानून व्यवस्था का पालन करने और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील लोगों से की है।
Updated on:
20 Dec 2019 12:19 pm
Published on:
20 Dec 2019 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
