8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, आॅन डिमांड आती थीं कॉलगर्ल

पुलिस ने छापा मारा तो आपत्तिजनक हालत में मिली कॉलगर्ल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sarad Asthana

May 08, 2016

sex racaket

sex racaket

मुरादाबाद।
शहर के एक नामी होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस
ने कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने तीन कॉलगर्ल समेत तीन ग्राहकों
को ​मौके से दबोचा। होटल के कई कमरों में आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई
हैं।

यह भी पढ़ेंः व्हाट्सऐप व फेसबुक पर चल रहा यह गंदा धंधा

लंबे समय से चल रहा था गंदा धंधा

मुरादाबाद
के सदर कोलतवाली इलाके के हर्ष होटल में लंबे समय से आॅन ​डिमांड कॉलगर्ल
सप्लाई की जा रही थीं। रविवार को मु​खबिर की सूचना पर पुलिस ने होटल पर
छापा मार कर यहां चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया। होटल के मालिक का नाम
हर्ष अग्रवाल बताया गया है। छापे के दौरान कुछ लोग मौके से फरार होने में
कामयाब रहे।

यह भी पढ़ेंः सेक्स रैकेटः होटल में रंगरलियां मना रहे लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

गाजियाबाद की भी है एक कॉलगर्ल

हालांकि
पुलिस ने होटल से तीन कॉलगर्ल और होटल मालिक समेत तीन अन्य लोगों को
गिरफ्तार किया है। पुलिस की पकड़ में आया एक युवक अमरोहा का रहने वाला है
जोकि शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है। पकड़ी गई कॉलगल्र्स में से
एक अमरोहा, एक गाजियाबाद और एक मुरादाबाद के सूर्यनगर की रहने वाली हैं।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि होटल में ऑन डिमांड कॉलगर्ल की
सप्लाई की जाती थीं।

यह भी पढ़ेंः व्हाट्सऐप पर ऐसे चल रहे सेक्स रैकेट

ये भी पढ़ें

image