मुरादाबाद।
शहर के एक नामी होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस
ने कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने तीन कॉलगर्ल समेत तीन ग्राहकों
को मौके से दबोचा। होटल के कई कमरों में आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई
हैं।
यह भी पढ़ेंः व्हाट्सऐप व फेसबुक पर चल रहा यह गंदा धंधा लंबे समय से चल रहा था गंदा धंधामुरादाबाद
के सदर कोलतवाली इलाके के हर्ष होटल में लंबे समय से आॅन डिमांड कॉलगर्ल
सप्लाई की जा रही थीं। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने होटल पर
छापा मार कर यहां चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया। होटल के मालिक का नाम
हर्ष अग्रवाल बताया गया है। छापे के दौरान कुछ लोग मौके से फरार होने में
कामयाब रहे।
यह भी पढ़ेंः सेक्स रैकेटः होटल में रंगरलियां मना रहे लड़के-लड़कियां गिरफ्तार गाजियाबाद की भी है एक कॉलगर्लहालांकि
पुलिस ने होटल से तीन कॉलगर्ल और होटल मालिक समेत तीन अन्य लोगों को
गिरफ्तार किया है। पुलिस की पकड़ में आया एक युवक अमरोहा का रहने वाला है
जोकि शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है। पकड़ी गई कॉलगल्र्स में से
एक अमरोहा, एक गाजियाबाद और एक मुरादाबाद के सूर्यनगर की रहने वाली हैं।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि होटल में ऑन डिमांड कॉलगर्ल की
सप्लाई की जाती थीं।
यह भी पढ़ेंः व्हाट्सऐप पर ऐसे चल रहे सेक्स रैकेट