
UP Rains: यूपी के इन जिलों में 2 दिन फिर होगी झमाझम बारिश।
UP Rains Alert: जाता हुआ मॉनसून यूपी के कई जिलों को भिगो कर जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार 2 अक्तूबर से 4 तक यूपी के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बलरामपुर जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यूपी के ऊपर आने के बाद इसे कमजोर पड़ रही मॉनसूनी हवा से मजबूती मिलेगी। इसके असर से बारिश होगी।
अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार, यह बारिश मुख्य रूप से तराई के जिलों जैसे, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बलरामपुर, श्रावस्ती तक सीमित रहेगी। इस दौरान लखनऊ, सीतापुर समेत कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही तेज हवा भी चलेगी। सूबे के चार जिलों एटा, औरैया, फिरोजाबाद और हाथरस में जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा हुई। इन जिलों में औसत से 60 फीसदी तक ज्यादा बारिश हुई। वहीं, 14 जिलों में सामान्य से 59 फीसदी ज्यादा वर्षा हुई।
लखनऊ में सितम्बर माह के दौरान सामान्य 168.9 से अधिक 171.2 मिलीमीटर बारिश हुई। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार एक जून से 30 सितम्बर के बीच प्रदेश में 744.3 मिलीमीटर वर्षा हुई। जो सामान्य के लगभग बराबर है। लखनऊ में इस अवधि के दौरान सामान्य पूर्वानुमान 683.3 के मुकाबले दो फीसदी अधिक 696.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
संबंधित विषय:
Published on:
02 Oct 2024 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
