
देर रात पिता के साथ नानी के घर जा रही थी 6 साल की मासूम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम
रामपुर। बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने एक ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रिक्शा बुरी तरह कुचल गया। वहीं उसमें बैठी 6 साल की मासूम बच्ची की टांग खून से लतपथ देख ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया। घटना को देख राहगीरों ई-रिक्शा में फंसी मासूम और ई-रिक्शा चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
इसके बाद राहगीरों ने इसकी जानकारी एम्बुलेंस 108 और 102 को दी। साथ ही डायल 100 भी फोन किया गया। हालांकि फोन नहीं लगा। लोगों का कहना है एक एम्बुलेंस उसी रास्ते से होकर जिला अस्पताल मरीज को लेकर जा रही थी। उसे राहगीरों ने रोक लिया और मासूम को एम्बुलेंस में बिठाकर जिला अस्पताल भेज दिया।
स्थनीय लोगों ने बताया कि अगर जल्द पुलिस भी आ जाती तो आरोपी चालाक को पकड़ सकती थी, लेकिन अभी तक कोई रिस्पांस ना थाने की पुलिस से मिला है और ना ही डायल 100 टीम से। इसके अलावा एम्बुलेस की सेवा यहां पर इस मासूम को नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार घटना दिल्ली नैनीताल हाइवे 87 की है। जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि ई रिक्शा का टायर फट गया और ई रिक्शे में बैठी मासूम बेटी की टांग टूट गई। खून में लथपथ बच्ची को देख स्थानीय लोगों ने बच्ची और रिक्शा चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। लोगों का कहना है कि फोन करने के बाद भी मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची।
बताया गया है कि घायल मासूम कोतवाली सिविल लाइन इलाके के भमरोवा में रहती है। नगर से अपने पिता के रिक्शे से नानी के यहां जा रही थी कि अचानक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसका इलाज ज़िला अस्पताल में हो रहा है। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की टांग टूट गई है।
कोतवाली सिविल लाइन कोतवाल सुधीर ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक को कब्जे में ले लिया है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। चूंकि घटना रात्रि की है तो अब थोड़ी देर मे आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
03 Aug 2018 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
